AAP अरविंद केजरीवाल को वापस लाने के लिए जमकर काम करेगी- मनोनीत CM आतिशी

Delhi News: AAP will work hard to bring Arvind Kejriwal back - nominated CM Atishi, delhi cm, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal resignation, aam aadmi party, new Chief Minister, LG VK Saxena, delhi assembly, Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Delhi's new Chief Minister, Arvind Kejriwal's resignation, #delhi, #DelhiNews, #AAPDelhi, #AapParty, #ArvindKejriwal, #AamAdmiParty, #Atishi, #AtishiMarlena, #lgvksaxena, #PoliticalNews, #politics-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi News: दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार यानी की आज 17 सितंबर को कहा कि बीजेपी ने दो साल तक अरविंद केजरीवाल को परेशान किया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत थी। उन्हें वापस लाने के लिए जमकर काम करुंगी।

Read Also: अगर आप भी साइबर फ्रॉड से चाहते हैं बचना तो फॉलो करें CERT के ये टिप्स

आतिशी ने कहा, मैं आज ये कहना चाहती हूं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की तरफ से दिल्ली की दो करोड़ जनता कि तरफ से कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उस मुख्यमंत्री का नाम अरविंद केजरीवाल है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दो साल से अरविंद केजरीवाल जी को परेशान करने की, उनके खिलाफ षड़्यंत्र रचने की कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया। जिम्मेदारी देने के लिए मैं केजरीवाल को धन्यवाद देती हूं।

Read Also: भारत में बढ़ रहे हैं मीठे के शौकीन, मिठाई के नाम पर खा रहे हैं जहर

दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी आज इस्तीफा दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ उनको जमानत नहीं दी, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा मारा, उनकी एजेंसी के मुंह पर तमाचा मारा उन कहा कि इनकी एजेंसी केंद्र सरकार की एजेंसी पिंजरे में कैद तोते की तरह है और अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी गलत थी। तो दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी के विधायक और मैं अगले कुछ महीनों तक चुनाव तक मुख्यमंत्री होने के नाते अब एक ही उद्देश्य से काम करेंगे कि हमें अरविंद केजरीवाल जी को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *