संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Delhi News: Central government called all-party meeting before the winter session of Parliament. parliament session 25 nobvember, winter session 2024, winter session parliament 2024, winter session 25 november, all party meeting, adani bribery case, parliament session winter session, winter session 25 november, #parliament, #ParliamentSession, #ParliamentElection2024, #winterseason, #delhi, #newdelhi, #narendramodi_primeminister, #NarendraModi

Delhi News: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें कई राजनैतिक दलों के नेता पहुंचे। बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से बुलाई गई। इसमें कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, शिवसेना, बीजेडी और कई नेता शामिल हुए।

Read Also: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

सोमवार से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को विचार के लिए सूचीबद्ध किया है, जबकि विपक्ष मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा के मुद्दों पर चर्चा चाहता है। विपक्ष अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर भी चर्चा की मांग कर रहा है। कई विपक्षी नेताओं ने कहा है कि वे संसद में अडाणी का मुद्दा उठाएंगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *