Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने क्यों कहा 2024 के अंत तक बीजेपी खत्म हो जाएगी ? जानें

Bihar Politics

Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को कहा कि 2024 के अंत तक बीजेपी खत्म हो जाएगी, ये तेजस्वी की गारंटी है।पटना में मीडियाकर्मियों से तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले दो चरण महागठबंधन को एकतरफा वोट मिले।बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार रविवार को समाप्त हो गया, जहां पांच लोकसभा सीट के लिए कुल 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सात मई को होगा।

Read also-मध्य प्रदेश के शहडोल में खनन माफिया का आतंक- ASI की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या

अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा, ये सभी सीटें फिलहाल सत्तारूढ़ एनडीए के पास हैं।तेजस्वी यादव ने खगड़िया और झंझारपुर सहित सभी पांच सीटों पर प्रचार किया, जहां उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है।तीसरे चरण में जिन पांच सीटों पर मतदान होना है, उनमें से तीन सीट, सुपौल, झंझारपुर और मधेपुरा अभी जेडीयू के कब्जे में हैं. इन सीटों पर पार्टी ने मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया है।

Read Also: Delhi Vada Pav Girl: पुलिस ने हटाया ‘वड़ा पाव गर्ल’ का स्टाल, बंद हो गए रोजगार के द्वार

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि साल 2024 खत्म होते-होते उनकी पार्टी भी खत्म हो जाएगी। ये आप लिखकर ले लो। गारंटी मोदी का नहीं, तेजस्वी का है। दो फेज का जो चुनाव हुआ वो एकतरफा हुआ आरजेडी के पक्ष में और महागठबंधन के पक्ष में। और ये वाला जो फेज है इसमें तो बीजेपी के नींद होश सब उड़ गए हैं। हम अपने अनुभन से कह रहे हैं इतना अच्छा रिस्पॉन्स सब जाति और सब धर्म का अब तक लोकसभा के चुनाव में हमने नहीं देखा जिस प्रकार का रिस्पॉन्स मिल रहा है। हम कॉन्फिडेंस नहीं है पूरी तरीके से अब श्योर हो चुके हैं कि हम चुनाव जीत रहे हैं। बिहार में एनडीए का सफाया और केंद्र में इंडिया की सरकार बनने जा रही है।”

तेजस्वी यादव  आगे बोलते है कि वो पीरजादा है, पीरजादा मतलब बुजुर्ग। पीरजादा है इसलिए हमकोे शहजादा कह रहे हैं तो इसमें कौन-सी बुरी बात है। वह ‘पीरजादा’ हैं, झूठ ज्यादा हैं और सच कम है। मुद्दे की बात नहीं करते हैं। बेकार की बात करते हैं। रोजगार, पलायन, गरीबी पर बात करें, यह असंभव है हमारे प्रधानमंत्री जी के मुंह से निकल गया तो। यह असंभव है।

(Source PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *