Delhi News: पूर्वी जिले की कल्याणपुरी पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया। 27 फरवरी 2024 को डीडीए मार्केट, त्रिलोकपुरी, दिल्ली से एक ट्रक चोरी होने की सूचना पीसीआर को मिली। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपी का एक ट्रेल तैयार किया।
फुटेज के आधार पर, आरोपी को कर्दमपुरी से आने-जाने के लिए इस्तेमाल किए गए ऑटो रिक्शा सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान कल्लू निवासी कच्ची कर्दम पुरी, शाहदरा, दिल्ली, उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर सराय काले खां से चोरी हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया गया।
आरोपी पहले भी चोरी के एक मामले में संलिप्त पाया गया
ट्रक के मालिक भगवान दास निवासी डीडीए मार्केट, त्रिलोकपुरी, दिल्ली ने पीएस कल्याणपुरी में आईपीसी की धारा 379/34 के तहत ई-एफआईआर संख्या 005929/24 दर्ज कराई। आरोपी पहले भी चोरी के एक मामले में संलिप्त पाया गया है। आगे की जांच जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
