डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने AAP के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोल कही ये बातें

Deputy CM Dushyant Chautala: हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गोहाना दौरे पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर तीखा हमला बोला है।

आपको बता दें, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुवार को गोहाना में एक कार्यकर्ता के घर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे और वहीं पर दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को सबसे मजबूत संगठन बताती थी मगर आज कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना पड़ा है। इसका यही एक कारण है कि आज कांग्रेस टूटती जा रही है और उसे बैसाखियों की जरूरत पड़ रही है।

हिमाचल के सियासी मसले को लेकर भी दुष्यंत चौटाला ने प्रहार करते हुए कहा कि अंदर खाने देखा जा सकता है कि कांग्रेस में किस प्रकार से अंदरूनी फूट है इससे साफ है कि साल 2024 के चुनाव के बाद पूरे देश से कांग्रेस का खात्मा हो जाएगा।

Deputy CM Dushyant Chautala ने नफे सिंह राठी क़े पीड़ित परिवार को धमकी मिलने के मामले पर कही ये बात

इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की शुरुआत की थी इसलिए गठबंधन किया था। वहीं इनेलो नेता रहे दिवंगत नफे सिंह राठी क़े पीड़ित परिवार को दोबारा धमकी मिलने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि परिवार को धमकी मिली है फिलहाल मामले को सीबीआई को रेफर कर दिया गया है और झज्जर पुलिस को भी निर्देश देते हुए कहा है कि मामले की पूरी तरह से मॉनिटरिंग करें और पीड़ित परिवार को सिक्योरिटी पहले से ही दे दी गई है।

Read Also: Delhi-NCR: उत्तराखंड सुरंग हादसे में काम करने वाले रैट माइनर वकील हसन को जल्दी देंगे घर-मनोज तिवारी

इसके अलावा हरियाणा के बजट पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बजट में अलग-अलग एरिया में 10000 एकड़ एक बार करने का प्रोविजनल रखा गया है जिसमें इंडस्ट्री एरिया, हवाई पट्टी और विकास कार्यों को भी शामिल किया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *