Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार यानी की आज 17 सितंबर की शाम साढ़े चार बजे उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वे अपना इस्तीफा दे सकते हैं।
Read Also: आज भी होगी बारिश या मौसम रहेगा साफ? जानें दिल्ली -एनसीआर के मौसम का हाल
बता दें, आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने केजरीवाल को मंगलवार शाम साढ़े चार बजे मुलाकात के लिए समय दिया है। आम आदमी पार्टी ने पहले कहा था कि केजरीवाल ने मंगलवार को उप-राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है और वे अपना इस्तीफा दे सकते हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा था कि वे मुख्यमंत्री और मनीष सिसौदिया उप-मुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।