Delhi News: दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार 6 जनवरी को बूंदा-बांदी हुई। मौसम विभाग ने सोमवार 6 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिन का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है।
Read Also: कोहरे और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बेघरों को रैन बसेरों में भारी राहत
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 9:30 बजे दर्ज की गई एक्यूआई 327 थी। रविवार 5 जनवरी को दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो जाने से 51 ट्रेनें देरी से चल रही थीं और कई उड़ानों के समय में फेरबदल किया गया था। 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।