दिल्ली में मानसून की तैयारी, लोक निर्माण विभाग ने एक ही दिन में भरे 3,400 से ज्यादा गड्ढे

Delhi News: Preparation for monsoon in Delhi, Public Works Department filled more than 3,400 potholes in a single day, Delhi PWD road repair, Monsoon road preparation Delhi, Pothole filling campaign Delhi, Pravesh Verma PWD minister, Road maintenance Delhi, Pothole repair techniques, Urban infrastructure development, Delhi government road projects- #delhi, #PWD, #roadrepair, #mansoon, #road, #potholes, #PraveshVerma, #RekhaGupta

Delhi News: दिल्ली सरकार ने एक दिन में शहर की सड़कों पर 3,433 गड्ढों को भरने का काम किया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि इससे सड़कों पर सुरक्षित, सुगम यात्रा करने में आसानी होगी।

Read Also: कुछ देर में लॉन्च होगा एक्सिओम-4 मिशन, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार ने जताई खुशी

दरअसल, दिल्ली में सड़कों को गड्ढा-मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा चलाए गए इस अभियान की शुरुआत सुबह हुई और शाम तक इसे पूरा कर लिया गया। विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने खुद कई जगहों का दौरा किया और किए जा रहे काम की निगरानी की। प्रवेश वर्मा ने कहा, पूरी दिल्ली में ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई है। ये सिर्फ गड्ढों की मरम्मत का अभियान नहीं है, बल्कि देरी और बहानों के चक्र को खत्म करने की प्रतिबद्धता भी हैं। हर भरा गया गड्ढा इस बात का संदेश है कि अगर नियत साफ हो तो काम करना मुमकिन है। मानसून की शुरुआत से ठीक पहले लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में करीब 200 मेंटेनेंस वैन और 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों को इस अभियान में लगाया।

कई मंत्रियों और बीजेपी विधायकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे गड्ढा भरने के कार्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों से कहा, ये गड्ढे पिछले कई वर्षों से सड़कों को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसलिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ये निर्णय लिया कि एक ही दिन में 3,400 गड्ढों को भरा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जलजमाव से प्रभावित इलाकों में लोक निर्माण विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की संयुक्त टीमें पहले से ही सक्रिय हैं और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को हल करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

Read Also:भारतीय-अमेरिकी जोहरान ममदानी ने जीती न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद का चुनाव, डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में विजयी घोषित

दिल्ली सरकार की ये पहल राजधानी के नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अहम कदम है। दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, पहली बार दिल्ली मानसून के लिए पूरी तरह से तैयार है। नालों और सीवरों की सफाई के लिए युद्धस्तर पर एक तेज अभियान चलाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने पहले अपने 17 सड़क डिवीजनों में सभी गड्ढों की पहचान कर उन्हें जियो-टैग किया और संबंधित जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *