Delhi News: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार 22 नवंबर की सुबह भी कोहरा रहा। मौसम थोड़ा साफ था, इसलिए वाहनों को हाईवे पर बहुत समस्या नहीं हुई। साथ ही, पिछले पांच दिनों में एक्यूआई 400 से थोड़ा ज्यादा या कम रहा है। दिल्ली-एनसीआर में हवा ‘जहरीली’ होने से लोग सांस लेने में मुश्किल होने और गले में खराश होने की शिकायत कर रहे हैं। हालाँकि, पांच दिन पहले AQI 1000 से अधिक था।
Read Also: जम्मू कश्मीर में बनी इस टनल की दिसंबर से होने जा रही है शुरुआत, जानिए किन सुविधाओं से है लैस
फिलहाल राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है। इससे बृहस्पतिवार सुबह एयर इंडेक्स 400 से नीचे आ गया लेकिन सांसों की समस्या पूरी तरह से हल नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में एयर इंडेक्स अब भी बहुत बुरा दर्जा रखता है। इसलिए आबोहवा अभी भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। दिल्ली-एनसीआर में हवा ‘जहरीली’ होने से लोगों को सांस लेने में कठिनाई और गले में खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं।
Read Also: कब होगी गौतम अडानी की गिरफ्तारी? अमेरिका ने जारी किया अरेस्ट वारंट
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इसलिए दिल्ली में ठंड बढ़ी है, जहां बृहस्पतिवार की सुबह इस सीजन में सबसे अधिक ठंड हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली का एयर इंडेक्स बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे 376 था। इसलिए हवा की गुणवत्ता बहुत बुरी है। लेकिन दिल्ली में 38 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 12 में एयर इंडेक्स 400 से अधिक था। वजीरपुर का एयर इंडेक्स 436 था, जबकि जहांगीरपुरी का 435 था। एक दिन पहले, दिल्ली का एयर इंडेक्स 419 था। उसकी प्रतिस्पर्धा और इंडेक्स में कमी आई है।
