गणतंत्र दिवस के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 70 कंपनियां, 15 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

Delhi Police: 70 companies of paramilitary forces, 15 thousand policemen will be deployed for Republic Day.

Delhi Police: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 70 से ज्यादा कंपनियों और 15,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी साझा की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। साथ ही सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों को संचालन की देखरेख के लिए तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एफआरएस सिस्टम से लैस मूविंग वाहन भी तैनात किए जाएंगे। Delhi Police:

Read Also: Crime: फरीदाबाद हिट-एंड-रन: कार ने दो कॉलेज छात्राओं को टक्कर मारी, एक की मौत

सभी जिलों के डीसीपी को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। पुलिस अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देंगे। सुरक्षा उपायों के तहत नई दिल्ली, उत्तर और मध्य जिलों में लगभग 4,000 इमारतों की छतों पर सिक्योरिटी प्वाइंट की पहचान की गई है। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वालों को सिक्योरिटी स्टिकर मिलेंगे। साथ ही परेड रूट और आस-पास के इलाकों में एफआरएस के साथ लगभग 500 हाई -रिजॉल्यूशन वाले एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे लगाए जा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *