दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम ने लंबे इंतजार और कड़ी मशक्कत के बाद बिहार से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो देश की राजधानी दिल्ली के रनहोला इलाके में अपनी पत्नी का गला रेतने के आरोप में नौ साल से फरार चल रहा था।
Read Also: Health News: गुड फैट और बैड फैट की कैसे करें पहचान, डॉक्टर ने बताया स्वास्थ्य के लिए कौन सा तेल है बेहतर ?
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया, “सुनील कुमार को तलाशी अभियान के बाद बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया।”
अधिकारी ने बताया कि हत्या की यह घटना 18 अक्टूबर 2016 की है, जब रनहोला के एक कमरे में प्लास्टिक की बोरी में गला रेतकर महिला का शव मिला था। बंद कमरे से आ रही दुर्गंध से मकान मालिक को इसकी जानकारी मिली और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। गौतम ने बताया कि जांच के बाद सुनील की पहचान मामले के मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई।
