Delhi: शाहदरा जिले के विवेक विहार में बने न्यू बोर्न बेबी केयर सेंटर में शनिवार रात अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 7 नवजात बच्चों की जान चली गई। वहीं रेस्क्यू के बाद 5 बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। केस दर्ज होने के बाद दिल्ली(Delhi) पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इस अग्निकांड पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। CM केजरीवाल और LG वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए इसके जिम्मेदार लोगों को सख्त चेतावनी भी दी है।
Read Also: Shahrukh Khan : IPL में केकेआर के शानदार प्रदर्शन से गौतम गंभीर के मुरीद हुए शाहरुख खान
Delhi में बड़ा हादसा, काल के गाल में समाए 7 मासूम
आपको बता दें, Delhi के विवेक विहार इलाके में बने बेबी केयर सेंटर में हुए अग्निकांड ने 7 मासूमों के प्राण हर लिए। इस दर्दनाक हादसे में कड़ी मशक्कत के बाद बेबी केयर सेंटर से कुल 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया था, जिसमे 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक नवीन समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इस हादसे पर दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इस अग्निकांड में बेबी केयर सेंटर के आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है और लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है।
Read Also: Himachal Pradesh: पीएम मोदी आपदा के दौरान राज्य की मदद के लिए नौ हजार करोड़ रुपये नहीं दे सके – राहुल गांधी
इस हादसे पर दिल्ली CM केजरीवाल ने दुख जाहिर कर ट्वीट किया कि “बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
