Delhi: दिल्ली पुलिस एक पखवाड़े के लिए नशा मुक्ति अभियान चला रही है। इस सिलसिले में रविवार को इंडिया गेट पर ‘वॉकथॉन’ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एक्टर रणविजय सिंह, फिटनेस इंफ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया और क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। मकसद था नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।वॉकथॉन में दिल्ली पुलिस के अलावा सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ एक पखवाड़े चलने वाले अभियान में शामिल होने की अपील की।12 जून को शुरू हुआ नशा मुक्ति अभियान 26 जून तक चलेगा।हर साल 26 जून को ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाता है।ये सालाना कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1987 में शुरू किया था। इसका मकसद समाज में नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाना है।
Read Also: Health : रसोई में रखे इस मसाला के फायदे जान रह जाएंगे दंग…सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज ने कहा जो आज का यूथ है हमारा, नशे की तरफ जा रहा है। यानी ये जो पहल है, दिल्ली पुलिस की जो पहल है, इसमें सारे जो सोसाइटी के लोग मिल रहे हैं, बड़े-बड़े, अगर आपके सीपी, आपके एडिशनल सीपी, आपके यानी नीचे से लेके ऊपर तक, सारा का सारा जो दिल्ली पुलिस का स्टाफ है, वो वॉक कर रहा है पांच किलोमीटर की। तो मैं समाज को भी और दिल्ली पुलिस को हमें पूरा सहयोग देना चाहिए, जो इस तरह के इवेंट्स वो करती है।
Read also- Health : रसोई में रखे इस मसाला के फायदे जान रह जाएंगे दंग…सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
फिटनेस इंफ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया ने कहा फिटनेस ने बढ़ावा देना है और नशे से दूर रहना है। क्योंकि ये न हो तो आपको परेशान करेगा, आपके घर वालों को परेशान करेगा। इसलिए जो भी काम करो, जो भी व्यसन है, उसे छोड़ो। मेरा नशा करना खत्म हो गया है। 10-12 साल हो गए। नशे में कुछ नहीं रखा है। थोड़ा सा टेम्पररी मजा है। वो भी एक टाइम के बाद घर वाले भी परेशान होंगे, खुद भी परेशान होगे। एक्सरसाइज करो। जितना भी टाइम दे सको, आधा घंटा, 15 मिनट, जितना भी टाइम हो। रेगुलर करो।”.”
