‘न्यूज क्लिक’ से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

Delhi Police Special Raid–  चीनी फंडिंग के आरोपों में घिरे न्यूज संस्थान ‘न्यूज क्लिक’ (Newsclick) के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत की गई है। स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में छापा मारा है।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ चल रही है। इस दौरान पुलिस ने संस्थान से जुड़े कई पत्रकारों से पूछताछ की है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।..Delhi Police Special Raid

Read also-नासिक में 13 दिन बाद खत्म हुई व्यापारियों की हड़ताल, मंडियों में फिर बिकेगी प्याज

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फंडिंग के स्रोतों की जांच करते हुए न्यूजक्लिक के ठिकानों पर छापेमारी की थी। स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की।

स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का डंप डेटा बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *