(अजित सिंह): दिल्ली में प्रदूषण का गंभीर स्तर देखने को मिल रहा है। दिल्ली के कई इलाकों का AQI लेवल 500 के पार पहुंचने के बाद ग्रेप स्टेज 4 लागू कर दिया गया है। और अब दिल्ली में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल से चलने वाले ट्रकों पर पाबंदी लगा दी गई है। कालिंदी कुंज बॉर्डर से कई ट्रकों को वापस भेजा गया। Delhi Pollution,
दिल्ली में लगातार पोलूशन बढ़ रहा है जिसको देखते हुए नियमों में सख्ती बरती जा रही है और अब दिल्ली के अंदर प्रदूषण से जैसी परिस्थितियां आ रही हैं। लेकिन उससे पहले दिल्ली में चलने वाले डीजल ट्रकों पर प्रतिबंध लगाया गया है आपको बता दें कि डीजल से चलने वाले ट्रकों की निगरानी की जा रही है और जो अनावश्यक रूप से ट्रक दिल्ली के अंदर एंटर कर रहे हैं उनके चालान भी किए जा रहे हैं और उन्हें वापस भेजा जा रहा है। आपकों बता दें कि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों और सीएनजी , इलैक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद हो गई है।
Read also:केंद्र सरकार ने आज 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित महीने भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी विशेष स्वछता अभियान 2.0 के परिणामों की दी जानकारी
दिल्ली के कालिंदी कुंज बॉर्डर पर हमने देखा कई सारे ट्रक कतार में खड़े थे उनमें से कुछ ऐसे भी ट्रक थे जो डीजल से चलने वाले थे जिन्हें ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने वापस जाने को कह दिया कई सारे ऐसे भी ट्रक थे जिनके चालान किए गए ऐसे में दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए लगातार दिल्ली सरकार द्वारा सख्ती बरती जा रही है दिल्ली में ग्रेप का चौथा चरण भी लागू कर दिया गया है सुबह से शाम तक दिल्ली के अंदर हवाएं जहरीली हो रही हैं। जिसकी वजह से लगातार नियमों में सख्ती बरती जा रही है जब ट्रांसपोर्ट इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अधिकारी से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा जो लोग नहीं मानते हैं उनका चालान भी किया जा रहा है कई लोगों को अभी पता नहीं है लेकिन हम उन्हें बता रहे हैं और उन्हें वापस भेज रहे हैं जिस तरीके से दिल्ली में पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए सख्ती बरती जा रही है तो क्या दिल्ली वालों को आने वाले समय में पोलूशन से निजात मिल पाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
