(अजय पाल) – सोशल मीडिया सेशन उर्फी जावेद सुर्खियों मे बनी हुई है अतरंगी फैशन व अजीबो-गरीब लिबास से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया में बने रहने के लिए कोई भी कोई मौका नहीं छोड़ती है। अब हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका चेहरा बहुत ही खराब दिख रहा है। बता दे कि अपने अतरंगी लुक व बेबाक बोल के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद का चेहरा खराब हो गया है।ऐसा हम नहीं कह रहे उर्फी ने सोशल मीडिया में पोस्ट साझा करके इसकी जानकारी दी। साथ ही गुस्सी भी जाहिर किया कि उन्होंने अपने चेहरे के साथ छेडछाड क्यों की।जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुआ उर्फी के चेहरे को देखकर फैंस तमाम तरह के रिएक्ट कर रहे है।उर्फी जावेद को अक्सर उनके कपडे व Eye डार्क सर्कल के लिए सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया जाता है। ऐसे में अभिनेत्री ट्रोलिंग से परेशान होकर डार्क सर्कल का ट्रीटमेंट लिया लेकिन ट्रीटमेंट उलटा पड गया। उर्फी ने डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए आई फिलर करवाए लेकिन आई फिलर करवाने के बाद अभिनेत्री की आंखों के नीचे सूजन आ गयी।
डॉर्क सर्कल ने की ऐसी हालत – आई फिलर कराने के बाद उर्फी ने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम में शेयक की वायरल फोटो में देखा जा सकता है उर्फी के आखों के नीचे सूजन व रेडनेस नजर आ रही है।आई फिलर के साथ उर्फी ने लिप फिलर भी कराए।वायरल फोटों में उर्फी लिप काफी अलग नजर आ रहे है।
वायरल हुआ अभिनेत्री का पोस्ट – उर्फी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने डार्क सर्कल की वजह से बहुत ट्रोल होती थी। इसलिए मैंने अंडर आई फिलर करवा लिए…और अब मेरा चेहरा बिगड़ गया है. मेरी आंखों के नीचे का हिस्सा अलग-अलग नजर आ रहा है. अब मेकअप भी मेरी अंडर आई को ठीक नहीं दिखा पाएगा. मैंने अपने साथ ऐसा क्यों किया?’