AQI बहुत खराब’ कैटेगरी मेें पहुंचा- दिल्ली में वायु प्रदूषण सोमवार को लगातार दूसरे दिन गंभीर कैटेगरी में रहा। इससे एक्यूआई 381 तक पहुंच गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 17 निगरानी स्टेशनों ने एक्यूआई को “गंभीर” कैटेगरी में दर्ज किया। पॉल्यूशन का लेवल 400 से ज्यादा रहा। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब होने के कारण धुंध की घनी चादर छाई हुई है।
Read also-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले सुनील गावस्कर क्यों बोले- रोहित की जगह बुमराह को मिले कप्तानी ?-जानिए
पॉल्यूशन से बिगड़े हालात- हवाओं से मिली कुछ राहत के बावजूद, दिल्ली में दिवाली के बाद पॉल्यूशन में बढ़ोतरी देखी गई। इससे हेल्थ और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंच रहा है।एक्सपर्ट ने कहा कि हवाएं शांत हो रही हैं और कोई नया पश्चिमी विक्षोभ नहीं होने से एक्यूआई “बहुत खराब” कैटेगरी में बने रहने या “गंभीर” स्तर तक जाने की संभावना है।
Read Also: वायनाड आपदा पर केंद्र सरकार ने की राजनीति, प्रधानमंत्री ने नहीं भेजी धनराशि- Priyanka Gandhi
प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी – दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार को शाम चार बजे 381 दर्ज किया गया।अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, मोती बाग, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, नेहरू नगर, ओखला फेज दो, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, सोनिया विहार, आनंद विहार, रोहिणी में एक्यूआई “गंभीर” कैटेगरी में था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App