Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI 300 पार, बरतें सावधानी

Delhi Pollution: 
Delhi Air Pollution: दिल्ली में मंगलवार तड़के काफी धुंध छाई रही। इससे हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में पहुंच गई और एक्यूआई 376 दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली में एक्यूआई 381 और रविवार को 382 दर्ज किया गया था।जीरो से 50 के बीच एक्यूआई “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 के बीच “खराब”, 301 से 400 के बीच “बहुत खराब”, 401 से 450 के बीच “गंभीर” और 450 से ऊपर बहुत गंभीर माना जाता है।

Delhi Pollution,दिल्ली NCR में धूल भरी आंधी, हर तरफ छाया धूल का गुबार........

AQI बहुत खराब’ कैटेगरी मेें पहुंचा- दिल्ली में वायु प्रदूषण सोमवार को लगातार दूसरे दिन गंभीर कैटेगरी में रहा। इससे एक्यूआई 381 तक पहुंच गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 17 निगरानी स्टेशनों ने एक्यूआई को “गंभीर” कैटेगरी में दर्ज किया। पॉल्यूशन का लेवल 400 से ज्यादा रहा। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब होने के कारण धुंध की घनी चादर छाई हुई है।

Read also-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले सुनील गावस्कर क्यों बोले- रोहित की जगह बुमराह को मिले कप्तानी ?-जानिए

पॉल्यूशन से बिगड़े हालात- हवाओं से मिली कुछ राहत के बावजूद, दिल्ली में दिवाली के बाद पॉल्यूशन में बढ़ोतरी देखी गई। इससे हेल्थ और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंच रहा है।एक्सपर्ट ने कहा कि हवाएं शांत हो रही हैं और कोई नया पश्चिमी विक्षोभ नहीं होने से एक्यूआई “बहुत खराब” कैटेगरी में बने रहने या “गंभीर” स्तर तक जाने की संभावना है।

Read Also: वायनाड आपदा पर केंद्र सरकार ने की राजनीति, प्रधानमंत्री ने नहीं भेजी धनराशि- Priyanka Gandhi

प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी – दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार को शाम चार बजे 381 दर्ज किया गया।अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, मोती बाग, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, नेहरू नगर, ओखला फेज दो, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, सोनिया विहार, आनंद विहार, रोहिणी में एक्यूआई “गंभीर” कैटेगरी में था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *