Delhi Pollution: दिल्ली में शनिवार यानी की आज 16 नवंबर को इस सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अति गंभीर’ श्रेणी में 501 दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल से चलने वाली प्राइवेट गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया। राजधानी में अंतरराज्यीय गैर-इलेक्ट्रिक-सीएनजी बसों की एंट्री पर रोक भी लगा दी है। Delhi Pollution:
Read Also: 12वां नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल शुरू, उत्तर पूर्वी भारत के खान-पान, शिल्प की प्रदर्शनी
प्रदूषण पर रोकथाम के लिए निर्माण गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया गया है और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के पहुंचने के समय को बांट दिया गया है, क्योंकि शहर में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में है। ये प्रतिबंध गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के घोषित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान या जीआरएपी के फेज थ्री के हिसाब से लगाए गए हैं।
Read Also: इंदौर में जैन समुदाय ने निकाली 108 रथों की भव्य यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से कई स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता”गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई, जहां शादीपुर में एक्यूआई 451, नरेला में 449, जहांगीरपुरी में 445, वजीरपुर में 441, अशोक विहार और बवाना में 438 और आनंद विहार में 436 एक्यूआई दर्ज किया गया। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।