लोकसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी तेज, सुधांशु त्रिवेदी ने क्यों कहा कांग्रेस अपनी ताकत खोती नजर आ रही ?-जानें

लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच BJP प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उम्मीद है कि लोगों के विरोध और PM मोदी के प्रति लगातार बढ़ते समर्थन और स्नेह के बाद विपक्षी दल मुख्य रूप से कांग्रेस अपनी ताकत खोती नजर आ रही है।

लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी चरम पर है इस बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता चरणदास महंत की PM मोदी पर की गई टिप्पणी पर BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उम्मीद है कि लोगों के विरोध और PM मोदी के प्रति लगातार बढ़ते समर्थन और स्नेह के बाद विपक्षी नेता मुख्य रूप से कांग्रेस अपनी ताकत खोती नजर आ रही है। आज कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो चुकी है।

Read Also: Congress को बड़ा झटका-लोकसभा चुनाव से पहले Gourav Vallabh ने थामा BJP का दामन

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ एलओपी ने एक बार फिर PM मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है जो कांग्रेस की आदत रही है। लोकतंत्र में ऐसी भाषा दुखद है। मैं पूछना चाहता हूं, ‘ये मोहब्बत की दुकान से कौन सा फरमान है। कांग्रेस विशेष कॉपीराइट रखने और गांधी की परंपरा से होने का दावा करती है, क्या गांधी इसी कारण छड़ी रखते थे।

इसके साथ ही हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय राजनीति में महिलाओं की गरिमा का अनादर और अपमान करने का एक नया स्तर है। एक तरफ PM मोदी, जिन्होंने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव, जहां भारत उतरने वाला पहला देश बना, उसको ‘शिव-शक्ति’ बिंदु का नाम दिया और दूसरी तरफ कांग्रेस और महिलाओं के बारे में उनके बयान हैं।

Read Also: हेमा मालिनी को लेकर रणदीप सुरजेवाला के बयान पर मचा सियासी घमासान, BJP हुई कांग्रेस पर हमलावर

बहरहाल, BJP का कहना है यह महज एक कांग्रेस नेता का अलग-थलग बयान नहीं है लेकिन महिलाओं की गरिमा को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक संरचित और सुविचारित कायरतापूर्ण मानसिकता है। हेमा मालिनी सोनिया गांधी की उम्र की हैं और वह आजादी के बाद के भारत में स्व-निर्मित महिलाओं का प्रतीक हैं जिनका सम्मान कांग्रेस को करना चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *