दिल्ली: महिलाओं के लिए 2500 रुपए मासिक योजना के लिए आठ मार्च से रजिस्ट्रेशन

BJP to begin registration for Rs 2,500 monthly scheme for women in Delhi on Mar 8

Mahila Samman Yojana: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आठ मार्च से शुरू करेगी। पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को ये जानकारी दी।बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि दिल्ली में सत्ता में आने पर वो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 रुपये प्रति माह उपलब्ध कराएगी।

Read also-किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 97वें दिन में प्रवेश कर गया

तिवारी ने एक कार्यक्रम से इतर पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘हम दिल्ली में गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये देने की अपनी घोषणा के क्रियान्वयन के लिए पंजीकरण आठ मार्च से शुरू कर रहे हैं।’लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर हर महिला को 2,500 रुपये देने संबंधी प्रक्रिया डेढ़ महीने में पूरी कर ली जाएगी।

उन्होंने महिलाओं से योजना के लिए पंजीकरण कराने की अपील की। विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी नहीं देने के लिए बीजेपी सरकार की आलोचना की है।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया है कि ‘एएपी’ सरकार नई बीजेपी सरकार के लिए “खाली खजाना” छोड़ गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी द्वारा लोगों से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।’एएपी’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एक बयान में बीजेपी को सत्ता में आने से पहले जनता से किए गए वादों की याद दिलाई। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला के खाते में आठ मार्च तक 2,500 रुपये आएंगे।

Read also-दिल्ली के पर्यावरण को लेकर चिंतित सरकार को पर्यावरणविद् ने दी ये सलाह

बीजेपी ने ये भी आश्वासन दिया था कि एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे और होली और दिवाली पर हर घर को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इन वादों को पूरा करने के लिए काम करना शुरू कर देना चाहिए।’’बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद एएपी नेता बेरोजगार हो गए हैं और ‘काल्पनिक’ मुद्दे गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *