Delhi: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध मार्च के ऐलान के बाद रविवार 19 मई को पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर बीजेपी हेडक्वार्टर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
Read Also: Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार के बाद बच्चों को बांटी चॉकलेट
बता दें कि इससे पहले शनिवार 18 मई को सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह जैसे पार्टी के नेताओं को जेल भेजने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, वे हमारी पार्टी के पीछे हैं और हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल भेज रहे हैं। आज आपने मेरे पीए (बिभव कुमार) को जेल भेज दिया है।
Read Also: Swati Maliwal Assault Case: कोर्ट ने विभव कुमार को 5 दिन की हिरासत में भेजा, पुलिस ने लगाया मोबाइल फॉर्मेट करने का आरोप
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि वे आप नेता राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल भेजेगी। उन्होंने कहा, मैं अपने विधायकों और सांसदों के साथ 19 मई को बीजेपी कार्यालय जाऊंगा ताकि प्रधानमंत्री जिसे चाहें जेल भेज सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter