Delhi Traffic Advisory:– देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर 12 अगस्त की रात्रि 10 बजे से 13 अगस्त कार्यक्रम समाप्ति तक। वहीं 14 अगस्त की रात्रि 10 बजे से 15 अगस्त में कार्यक्रम समाप्ति तक कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। ये वाहन इन मार्गो का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।Delhi Traffic Advisory
1. चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
2. डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
Read also-‘जवान’ से लीक हुए सीन्स पर शाहरुख की कंपनी ने किया केस
3. कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
4. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
