Delhi weather: राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश के कारण कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन रेल यातायात और विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।
Read Also: सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद पटौदी में महल के गार्ड और पड़ोसियों ने जताया दुख
बता दें कि सुबह स्मॉग के साथ ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा हो सकता है। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। कभी-कभी घना कोहरा, कभी-कभी बादल और कभी-कभी धूप के बीच ठंड का प्रभाव रहता है। बूंदाबांदी ने सुबह से शाम तक कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है।
Read Also: गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के वडनगर में अत्याधुनिक पुरातत्व अनुभवात्मक संग्रहालय, प्रेरणा काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को सुबह और देर शाम को लखनऊ और राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का प्रभाव देखने को मिलेगा। दोपहर बाद मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी, जिससे ठंड से कुछ राहत मिलेगी। भरतपुर, दौसा सहित राजस्थान के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई।
बारिश से बढ़ी ठंड के मद्देनजर राज्य के 8 जिलों में स्कूलों में अगले 2 दिनों तक अवकाश घोषित किया गया है। उधर, घने कोहरे के कारण हनुमानगढ़ में जीप और ट्रक की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

