Delhi Weather: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह सात बजे औसत एक्यूआई 347 दर्ज किया गया, जबकि कुछ जगहों पर ‘गंभीर’ श्रेणी में देखा गया। जहांगीरपुरी में एक्यूआई 409 और बवाना में 400 रहा। रविवार 10 नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई 334 (‘बहुत खराब’) था।
Read Also: Pro Kabaddi League Match: रोमांचक मैच में यू मुंबा टीम ने यूपी योद्धा को हराया
बता दें, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्लीवासियों ने कारखानों को बंद करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि कारखानों और वाहनों से प्रदूषण काफी ज्यादा होता है। उधर कुछ लोगों का कहना है कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आम लोगों को भी आगे आना चाहिए। सरकारी की तरफ से उठाए गए कदम ही काफी नहीं है।
