दिल्ली में आज भी झमाझम बारिश का अलर्ट, गरज तड़प के साथ पड़ेंगी बौछारें

Delhi Weather: Heavy rain alert in Delhi today too, showers will occur with thunder, Delhi Rain, Delhi Rain news, Heavy Rain In Delhi, Monsoon Update, Monsoon News, Rain Alert in UP, UP And Delhi Rain Alert, Monsoon Update, Hindi News, Latest News, Hindi News Today, Trending News

Delhi Weather: मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार यानी की आज 3 मई को दिल्ली एनसीआर में बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि अगले दो घंटों में जफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, आर.के. पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर में गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

Read Also: यूजीसी ने केआईआईटी, भुवनेश्वर में छात्राओं की आत्महत्या के मामलों की जांच के लिए गठित की समिति

एनसीआर में, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और बारिश या आंधी-तूफान की संभावना जताई है। अधिकतम 34 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिल्ली में शुक्रवार 2 मई की रात हुई जोरदार बारिश ने मई में दूसरा सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बनाया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *