Delhi Weather: भीषण गर्मी के बीच मतदान जारी, वोटरों को IMD ने दी चेतावनी

Delhi Weather in Voting: Voting continues amid scorching heat, IMD warns voters, Delhi Weather Update, delhi weather, delhi weather news, delhi hindi news, delhi lok sabha election 2024, Delhi Weather Hindi News, delhi lok sabha chunav 2024, lok sabha election Voting continues, heatwave, ,Delhi news, #delhi, #delhincr, #weather, #heatwave, #heatstroke, #DelhiWeather, #LokSabhaElection2024, #voting, #election, #EVM, #temperature-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Weather in Voting: देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। आज देश में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान हो रहा है। जिसमें दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भी मतदान जारी है। इस बीच वोट देने जा रहे मतदाता भीषण गर्मी से परेशान हैं। वोटरों के लिए मौसम विभाग ने अपिल की है कि बिना पानी और छाते के घर से बाहर न निकलें।

Read Also: IMD on High Heat: गर्मी है 41 डिग्री की… महसूस हो रही है 50 डिग्री, क्या है इसकी वजह जानिए

देश की राजधानी दिल्ली का मौसम चरम पर है। तापमान आर भीषम गर्मी से पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने गर्मी का येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। साथ ही लोगों से कहा है कि पूरी सुरक्षा के साथ ही घर से बाहर निकलें। आज यानी शनिवार 25 मई के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था तो वहीं दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।


Read Also: Sixth Phase Voting: भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी

वोटिंग की बात करें तो गर्मी को देखते हुए वोटरों के लिए गर्मी से बचने की व्यवस्था की गई है। ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग आए और मतदान करें। चुनाव आयोग ने वोटरों के लिए मतदान केंद्र पर टेंट और शेड की व्यवस्था के साथ कूलर और मिस्ट फैन की व्यवस्था भी की है। लोगों के लिए घड़े के पानी की व्यवस्था भी की गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *