दिल्ली में फिर बनेगा मानसून जैसा मिजाज… IMD ने लगाया झमाझम बारिश का अनुमान

Weather Update: Monsoon like mood will form again in Delhi... IMD has predicted heavy rain. Delhi rains, Delhi-ncr Aaj Ka Mausam, IMD, IMD News, Cyclonic Condition in Bay Of Bengal, IMD Rain, Rain in Whole India, #delhi, #delhincr, #DelhiWeather, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #weathernews, #IMD, #rainydays, #rain, #rainyseason, #mansoon, #mansoonseason, #mausam, #temperature, #cyclone, #UttarPradesh, #WestBengal, #panjabi, #haryana, #Bihar, #MadhyaPradesh, #asam, #kolkata, #Mizoram-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Weather: 12 साल दिल्ली में अगस्त के महिने में इतनी बारिश हुई है। लेकिन गुरुवार 22 अगस्त को धूप के साथ ही तापमान में इजाफा हुआ, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। अब मौसम विबाग ने शुक्रवार यानी आज 23 अगस्त को ये अनुमान लगाया है कि मौसम में नमी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही। IMD का ये कहना है कि दिल्ली में अगस्त के बाकी दिनों में बारिश की संभावना बहुत कम है। वहीं, इस मानसून में पंजाब और हरियाणा में बहुत कम बारिश हुई। IMD ने कहा कि मानसून का टर्फ अपने मूल स्थान पर है, जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत में भारी बारिश हुई। बिहार और उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई।

Read Also: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या है, मिनटों में राज उगलता है अपराधी, ऐसे लगता है सच और झूठ का पता

बता दें, IMD के अनुसार दिल्ली का तापमान इस महीने पहली बार 36°C के पार कर गया। अधिकतम तापमान 36.2 °C था। इस महीने के सामान्य से यह लगभग 2 डिग्री अधिक था। आज भी मौसम ऐसा ही रहेगा। लेकिन मौसम की स्थिति बाद में कभी भी बदल सकती है। अगले 24 घंटों में मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिमी असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तर आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Read Also: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड दौरे में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया 

मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप और तेलंगाना शामिल हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, कुछ गुजरात, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *