दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी सियासी दल अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच बुधवार को BJP के सांसद राजधानी में बढ़ी प्रदूषण की समस्या और भीड़भाड़ कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हैं। दिल्ली BJP के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात कर 4 प्रोजेक्ट का मांग पत्र सौंपा है।
Read Also: नए साल में कैबिनेट का पहला फैसला किसानों को समर्पित
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP प्रचार-प्रसार और चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। दिल्ली BJP के सांसद बुधवार को प्रदूषण की समस्या और भीड़भाड़ कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हैं। BJP सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 4 प्रोजेक्ट का मांग पत्र सौंपा है। पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का कहना था कि दिल्ली में प्रदूषण और जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश की गाड़ियां दिल्ली में प्रवेश करती हैं और दिल्ली में घंटो जाम में खड़े होने की वजह से प्रदूषण बढ़ाती हैं। दिल्ली में जाम की समस्या को कम करने और प्रदूषण से निपटने के लिए आज BJP के सांसद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हैं।
Read Also: किसानों के लिए जरूरी जानकारी, सरकार ने खोला ई क्षतिपूर्ति पोर्टल
हर्ष मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदूषण के कारण दिल्ली की जानता जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है और दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ होने से लगने वाले जाम के कारण लोगों का समय तो बर्बाद होता ही है, साथ ही ईंधन की भी बर्बादी होती है। जिससे दिल्ली में प्रदूषण और भी ज्यादा बढ़ जाता है। दिल्ली में जाम की समस्या से निपटने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए BJP के सातों सांसदों ने आपस में विचार करके 4 बड़े प्रोजेक्ट का सुझाव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उन्हें सौंपा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter