जहरीली होती जा रही दिल्ली की आबोहवा, 400 पार पहुंचा AQI-जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल

(अजय पाल)Air Pollution in Delhi : दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है।दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में हवा गंभीर क्षेणी में बनी हुई है।दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया है।प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

 400 के पार पहुंचा AQI – बता दे कि दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता दिन ब दिन खराब होती जा रही है।दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।शुक्रवार सुबह सात बजे दिल्ली में AQI 437 दर्ज किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद का AQI 374, गुरुग्राम में AQI 404 ,ग्रेटर नोएडा का AQI 313 वहीं फरीदाबाद का AQI 415 दर्ज किया गया।

सांस के मरीज बढे- देश के कई शहरों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।प्रदूषण के कारण बच्चों,बुजुर्गों और बीमार लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो  है। फिलहाल दिल्लीवासियों को प्रदूषण के कारण हर वक्त सांस लेने में तकलीफ व आँखों में जलन हो रही है।हेल्थ एक्सपर्ट ने प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है।दिवाली पर हुई आतिशबाजी से जिले में सांस रोगियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।प्रदूषण के चलते सांस लेने में परेशानी के साथ- साथ आंखों में जलन हो रही है जिसके कारण हॉस्पिटल में सांस के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Read also-MP Election 2023 : छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को बूथ में घुसने से रोका गया

दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा एक बार फिर जहरीली हो गई है और हवा का  एक्यूआई लेवल “बहुत खराब” से “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया है ।दिल्ली में हर तरफ धुएं की चादर नजर आ रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *