फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्‍या के मामले में दिल्ली की स्पेशल सेल ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्‍या के मामले में दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कांग्रेस के नेता विकास चौधरी की 2019 में हरियाणा के फरीदाबाद में जिम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी विकास दहिया के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। विकास दहिया ने 2019 से लेकर 2022 तक हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक 6 हत्या की वारदातों को अंजाम दे दिया है।

 

Read Also सीएम भगवंत मान ने दिल्ली के स्कूल का दौरा किया, स्‍कूल देखने के साथ बच्‍चों से भी की बात

 

आरोपी विकास दहिया ने मई 2020 में गैंगस्टर कौशल के निर्देश पर अपने सहयोगियों के साथ, गुरुग्राम, हरियाणा में दिनदहाड़े विकास दुरेजा उर्फ अंदा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी इसके बाद जून 2021 में उसने अपने सहयोगियों के साथ यूपी के बुलंदशहर में संजय प्रधान की हत्या कर दी थी।

विका दहिया लगातार जुर्म की दुनिया में एक के बाद एक कारनामे करता जा रहा था और जून 2021 में विकास ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जालंधर (ग्रामीण) में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखमीत सिंह को गोली मार दीइसके बाद जनवरी 2022 में उसने अपने साथियों के साथ पंजाब के भटिंडा में एक जेल में बंद गैंगस्टर फतेह नगरी के निर्देश पर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के तहत दोहरा हत्याकांड किया। इसके बाद मार्च 2022 में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंजाब के नकोदर में चल रहे कबड्डी खेल के दौरान एक ब्रिटिश नागरिक एनआरआई संदीप नांगल की निर्ममता से हत्या कर दी थी

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *