(सुनील जिंदल): हरियाणा में लगातार हो रही बारिश से गेहूं और सरसों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं कल हुई बेमौसम बारिश से किसानों की बची खुची आशा भी निराशा में बदल गई है। कल हुई बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है। किसानों ने अपनी ख़राब हुई फसलों की गलत रिपोर्ट बनाने व मुवावजे की मांग को लेकर गोहाना के एसडीएम ऑफिस में पंहुच कर प्रदर्शन किया और गोहाना के एसडीएम को डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने उनकी ख़राब हुई फसलों की गलत रिपोर्ट बनाने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के अलावा उनकी ख़राब हुई फसलों की जल्द गिरदावरी करवाने की मांग की। इस के इलावा किसानों ने क्षति पूर्ति पोर्टल को भी दोबारा से खोलने की मांग की। किसानों ने कहा की सरकार ने जल्द उनकी मांगो पर गौर नहीं किया तो वो आंदोलन के साथ-साथ रोड जाम करने पर मजबूर हो जाएंगे।
एसडीएम ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि गोहाना में लगातार बेमौसम बारिश के कारण किसानों की गेहूं सरसों की फसल में भारी नुकसान हुआ है और कल बारिश के कारण किसानों के हौसले और भी ज्यादा खराब हो गई हैं। गोहाना में पटवारियों की लापरवाही के चलते खराब फसल का सही आंकलन का आंकड़ा सरकार के पास भेजा नहीं है। कुछ गांव में तो पटवारियों ने ख़राब हुई फसलों की निल रिपोर्ट भेजी है जिस से किसानो में रोष है। इसके अलावा सरकार द्वारा बनाए गए खराब फसल के लिए अक्षय पूर्ति पोर्टल भी बंद पड़ा हुआ है। जिस से किसान अपनी ख़राब हुई फसलों का मुआवजा लेने के लिए अपनी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं।
Read also: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पहली बार बेटी के साथ पहुंचे भारत, बेटी मालती से नही ही नजरें
आज गोहाना के आस-पास के कई गांव के किसानों ने एसडीएम ऑफिस में पहुंच कर डीसी के नाम ज्ञापन सौंप कर गलत रिपोर्ट बनाने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के अलावा उनकी ख़राब हुई फसलों की गिरदावरी करवाना और मुआवजे की मांग की है। सरकार उनकी मांगों को जल्द नहीं मानती तो किसान अंदोलन करने पर मजबूर होगा। किसानों ने बताया की उनकी साल भर की मेहनत पर बेमौशमी बारिश ने पानी फेर दिया है अब ऊपर से उनकी ख़राब हुई फसलों की रिपोट पटवारी गलत भेज रहे है।
वहीं गोहाना के एसडीएम आशीष वसिष्ठ ने बताया कि कल गोहाना में 14 एमएम बारिश हुई है जिसके चलते किसानों की जो फसल खराब हुई है उसके लिए दोबारा से पटवारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं किसानों का आरोप है कि पटवारियों की लापरवाही के चलते खराब फसल का आंकड़ा पेश नहीं किए गए हैं हम सही आंकड़ा ले कर मुआवजा के लिए रिपोर्ट भेजेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
