बढ़ती ठंड के साथ कोहरे का कहर भी जारी हो गया है तो वहीं आज भूना में घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है। जिसमें कॉलेज के बाहर बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक के बाद एक वाहन आपस में टकराए। हादसे में वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वाहन में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ बस भी शामिल थी। आपसी भिंड़त के कारण कड़ी टक्कर हो गई। आपको बता दें वाहनों में सवार यात्री सुरक्षित है लेकिन उन्हें हल्की चोटे आई है।
बढ़ते कोहरे की वजह से वाहन चालको की परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ठंड होने की वजह से धुंध बढ़ रही है। जिसके कारण 10 मीटर की दूरी तक देख पाना भी कठिन हो पा रहा है। इसी कड़ी में आपको बताने जा रहें हैं। कोहरे में कैसे वाहन चलाए आपको कुछ सावधानियां बता रहे है।
गाड़ियां चलाने वाले की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। कोहरे की धुंध होने के साथ साफ ना दिखने के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड भी कम हो गई है। ऐसे में हम कोहरे से बचाव के लिए आपके कुछ नियम बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप सड़कों पर गाड़ी चलाते समय कुछ नियमों का पालन करके दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकते हैं।
बाइक कार चलाते समय इन सावधानियों को बरतें:-
कोहरे की धुंध के कारण सड़कों पर साफ ना दिखाई देने की वजह से वाहन चलाते समय सबसे पहले स्पीड का ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि सबसे ज्यादा एक्सीडेंट गाड़ियों की ज्यादा स्पीड की वजह से होते हैं।
Read also:ये फ़ूड गुम कर सकते हैं आपकी याददाश्त, संभलकर करें इनका सेवन
विंडशिल्ड वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करें:-
सर्दी के मौसम में विंडशील्ड पर ओस की बूंदें जम जाती हैं। जिससे ड्राइवर को देखने में परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में डिफॉगर और विंडशिल्ड वाइपर का इस्तेमाल जरूर करें। तो ऐसी स्थिति में ड्राइवर को विंडशिल्ड वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए।
गाड़ी चलाते समय दूसरी गाड़ी से दूरी बनाए रखें। सामने वाली गाड़ी से बिल्कुल सटकर ना चलें। क्योंकि अगर सामने वाली गाड़ी को किसी कारणवश अचानक ब्रेक लगाना पड़े। तो ऐसे में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता । सामने वाली गाड़ी को ओवरटेक करने से बचें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

