Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टकरा गई। Deoghar Road Accident
Read also- New York: गोलीबारी की घटना से फिर दहला अमेरिका, हमलावर ने बेकसूर लोगों को उतारा मौत के घाट
दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘‘देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई।इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।Deoghar Road Accident
Read also-Politics News: लोकसभा में गरजे विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान
हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है।Deoghar Road Accident