नई दिल्ली (रिपोर्ट- प्रदीप कुमार): अमेरिका से सैन्य सहयोग मजबूत करने की दिशा में उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनीका चार दिवसीय अमेरिका दौरा आज से शुरू हो गया है। चीन से तनाव के बीच उप सेना प्रमुख अमेरिकी सैन्य नेतृत्व के साथ व्यापक रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
सह सेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी आज से 20 अक्टूबर, 2020 तक अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाना है।
उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ऐसे वक्त अमेरिका जा रहे हैं जब LAC पर चीन के साथ भारत का तनाव बना हुआ है।इसी के साथ इस महीने के अंत में भारत और अमेरिका के बीच होने वाली टू प्लस टू वार्ता से पहले उप सेना प्रमुख की यह यात्रा हो रही है। टू प्लस टू वार्ता का आयोजन भारत में 26 और 27 अक्टूबर को होने की संभावना है। दोनों ही देशों के बीच यह तीसरी टू प्लस टू वार्ता है और इसमें हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा सचिव मार्क एस्पर भारत आएंगे।
Also Read- अनुच्छेद 370 का समर्थन करने पर घिरे चिदंबरम, जेपी नड्डा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
सेना के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल सैनी अमेरिकी सेना के पैसिफिक कमांड प्रशांत कमान से मिलेंगे और वहां के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
सेना ने एक बयान में बताया कि उप सेना प्रमुख हिंद-प्रशांत कमान के मुख्यालय भी जाएंगे। बयान में कह गया कि उप सेना प्रमुख हिंद-प्रशांत कमान भी जाएंगे और वहां सैन्य सहयोग और आगे दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधी खरीद, प्रशिक्षण, संयुक्त सैन्य अभ्यास और क्षमताओं के विस्तार पर चर्चा करेंगे।
सेना ने कहा कि उप सेना प्रमुख की इस अमेरिकी यात्रा से दोनों देशों की सेनाओं के बीच अभियान संबंधी और रणनीतिक स्तर के सहयोग में वृद्धि होगी।
भारतीय सशस्त्र बल कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के बावजूद आने वाले महीनों में अमेरिका के साथ दो सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ और ‘ वज्र प्रहार’ करेगा। इन अभ्यासों का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होने जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
