Diya Kumari on Constitution :राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष वैसे तो वो संविधान की बात करता है लेकिन उसी का उल्लंघन भी करता है।दीया कुमारी ने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने ही उसमें सबसे ज्यादा बदलाव किया है। अब ऐसे विपक्ष के बारे में क्या कहा जाए। वो जो चाहते हैं, करते हैं। उन्होंने पिछली बार भी संसद नहीं चलने दी थी।”विपक्षी गुट इंडिया के सांसदों ने सोमवार को संसद में उस समय संविधान की किताब हाथों में लहराई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वीं लोकसभा की सदस्यता के लिए शपथ ले रहे थे।
Read also-Delhi: प्रधान महालेखाकार अमन दीप सिद्धू चट्ठा की पुस्तक ‘अहबाब’ का हुआ विमोचन
आपको बता दें कि भारत में 25 जून, 1975 को आपातकाल घोषित किया गया था और यह 21 मार्च, 1977 तक जारी रहा था।इस अवधि को नागरिक स्वतंत्रता के दमन के तौर पर देखा जाता है. इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इस कदम का विरोध करने वाले सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल में डाल दिया गया था ।
Read also-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्पीकर पर दिया ये बयान,NDA के सामने रख दी बड़ी शर्त
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा विपक्ष को, उनको तो ये सब चीजें कहां मानते हैं। वो एक तरफ संविधान की बात करते हैं और उसी का उल्लंघन करते हैं। जितनी बार उन्होेंने संविधान बदला है, उतनी बार तो किसी ने नहीं बदला है। तो ऐसा विपक्ष है, इनके बारे में जो कहें, इनके बारे में टिप्पणी करने से कोई फायदा नहीं है। इनको जो करना है, करेंगे। इन्होंने पिछली बार भी संसद को ठीक से चलने नहीं दिया। किसी भी विषय पर आपको लगता है, आप विरोध करते हो तो उस विषय पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन वो डिबेट नहीं होने देते हैं। वो चर्चा नहीं करते, डिबेट नहीं करते। वाकऑउट करते हैं। तो इसमें कौन से एक हेल्दी डेमोक्रेसी होनी चाहिए। संसद में चर्चा होनी चाहिए,उसके भी ये लोग पक्ष में नहीं हैं।”
