Dhan Dhanya Scheme: पीएम मोदी की बड़ी पहल – किसानों के लिए धन-धान्य योजना और दलहन मिशन की हुई शुरुआत

Dhan Dhanya Scheme

Dhan Dhanya Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक विशेष ‘कृषि कार्यक्रम’ के दौरान दो मेगा योजनाओं – ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत की। इन योजनाओं पर कुल 35,440 करोड़ रुपये का खर्च होगा, जो देश के लाखों किसानों की किस्मत बदलने का वादा करती हैं। Dhan Dhanya Scheme

पीएम मोदी ने आज पूसा कृषि केंद्र में किसानों से जुड़ी दो बड़ी कृषि योजनाओ की शुरुआत की है। इसमें पीएम धन-धान्य कृषि योजना और देश को दालों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय दलहन मिशन की शुरुआत की गई है। Dhan Dhanya Scheme

Read Also: Journalism Matters: अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को नहीं मिली एंट्री, हुआ विवाद

‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना पर 24,000 करोड़ रुपये का बजट है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के 100 कम उत्पादक जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाना है। इन जिलों का चयन तीन मापदंडों पर आधारित है: खेतों से उपज की मात्रा, एक खेत में कितनी फसलें उगाई जा सकती हैं, और किसानों को ऋण या निवेश की सुविधा। Dhan Dhanya Scheme

योजना के तहत फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा, सतत कृषि प्रथाओं को अपनाया जाएगा, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर पोस्ट-हार्वेस्ट स्टोरेज सुधरेगा, सिंचाई सुविधाएं मजबूत होंगी, और लंबी-छोटी अवधि के ऋण आसानी से उपलब्ध होंगे। कुल मिलाकर, 36 सरकारी योजनाओं को एकीकृत करके किसानों को एक स्टॉप सॉल्यूशन दिया जाएगा। Dhan Dhanya Scheme

वही पीएम मोदी ने ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की भी शुरुआत की है।11,440 करोड़ रुपये की यह योजना दालों के उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह मिशन न सिर्फ दाल उत्पादन बढ़ाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को पोषण सुरक्षा प्रदान करेगा।

Read Also: Happy Birthday Amitabh: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन

राष्ट्रीय दलहन मिशन का लक्ष्य दालों की खेती को 35 लाख हेक्टेयर बढ़ाना है, ताकि भारत आयात पर निर्भर न रहे और निर्यात बढ़े। इस कार्यक्रम में करीब 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों से भी संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि “आज, 11 अक्टूबर, मां भारती के दो अनमोल रत्नों – भारत रत्न जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न नानाजी देशमुख – की जयंती पर हम ऐसी योजनाएं लॉन्च कर रहे हैं जो किसानों की तकदीर बदल देंगी।  Dhan Dhanya Scheme

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना की सफलता स्थानीय स्तर पर अमल पर निर्भर करेगी। हमारे युवा अधिकारी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम गेहूं-चावल से आगे बढ़कर दालों पर फोकस करें, ताकि प्रोटीन सुरक्षा सुनिश्चित हो। वैश्विक बाजारों में मांग वाले फसलों पर ध्यान दें, आयात कम करें, निर्यात बढ़ाएं। पिछली सरकारों में दृष्टि की कमी थी, लेकिन आज हम आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर रहे हैं।”

पीएम ने किसानों के हित पर जोर देते हुए कहा कि ये योजनाएं न सिर्फ किसानों की आय दोगुनी करेंगी, बल्कि ग्रामीण भारत को सशक्त बनाएंगी। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ये योजनाएं किसानों को सशक्त बनाने में मददगार बनेगी,इससे न सिर्फ उत्पादकता बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।  Dhan Dhanya Scheme

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *