दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर कपिल शर्मा बोले- “पिता समान शख्स को खो दिया”

Dharmendra Passes Away, #Dharmendra, #KapilSharma, #LegendaryActor, #Tribute, #Loss, #FatherFigure, #Bollywood, #RememberingDharmendra, #FilmIndustry, #IconicStar, #HeartfeltMessage, #InMemoriam, #CinemaLegends, #Respect, #FarewellDharmendra,

Dharmendra Passes Away: अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनका दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ बहुत करीबी रिश्ता था।उनके निधन से उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्होंने एक पिता समान व्यक्ति को खो दिया हो।दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में गहरा दुख है और कई लोग उनके साथ जुड़ी अपनी खास यादें और उनकी उदारता की कहानियां साझा कर रहे हैं। फिल्म “किस किसको प्यार करूं 2” के ट्रेलर लॉन्च पर कपिल शर्मा ने कहा कि धर्मेंद्र जी जैसा इंसान दोबारा कभी नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि धर्म जी मेरे लिए क्या थे, ये सब जानते हैं। सभी को ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने परिवार का कोई सदस्य खो दिया हो। मैंने अपने पिता को 22 साल की उम्र में खो दिया था। एक ऐसी उम्र जब इंसान अपने पिता से बहुत कुछ सीखता है। मुझे उनके साथ वक्त नहीं बीता पाया।Dharmendra Passes AwayDharmendra Passes Away

Read also- संविधान का पालन हुआ तो देश 2047 तक बन जाएगा विकसित राष्ट्र- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

कपिल ने कहा कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने दूसरी बार अपने पिता को खो दिया हो। ये सच है कि जो इस दुनिया में आता है, उसे एक दिन जाना ही होता है, लेकिन अच्छे लोगों के साथ हमेशा थोड़ा और समय बिताने की इच्छा रहती है। धर्मेंद्र जी सच में राजा की तरह जिए।कपिल शर्मा ने बताया कि 2016 में जब ‘द कपिल शर्मा शो’ शुरू हुआ था, तब धर्मेंद्र जी पहले फिल्मी सितारे थे जिन्होंने शो में आने के लिए तुरंत हां कर दिया था।Dharmendra Passes AwayDharmendra Passes Away

कपिल शर्मा ने बताया कि मैं पहली बार धर्म पाजी से टोरंटो की फ्लाइट में मिला था। हम इतने अच्छे दोस्त बन गए कि पूरी उड़ान में वे मुझे चुटकुले सुनाते रहे। जब मैं पहली बार मुंबई आया और हम अपना शो लॉन्च करने की कोशिश कर रहे थे, तब किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं था। न कॉन्सेप्ट, न चैनल, न प्रोडक्शन हाउस। हम सेलिब्रिटीज से संपर्क कर रहे थे, लेकिन कोई आने को तैयार नहीं था।Dharmendra Passes AwayDharmendra Passes Away

Read also- Rohtak Accident : रोहतक में बास्केटबॉल हूप का लोहे का खंभा गिरने से 16 वर्षीय खिलाड़ी की मौत

उन्होंने आगे कहा कि मैंने धर्म पाजी को फोन किया और उनसे मिलने का समय मांगा। उन्होंने एक भी सवाल नहीं पूछा। मैंने कहा कि ‘पाजी, मैं पहली बार शो बना रहा हूं और चाहता हूं कि आप हमारे पहले मेहमान बनें।’ उस समय वे अपनी नई फिल्म की रिलीज की तैयारी में व्यस्त थे, फिर भी उन्होंने अपनी टीम से कहा, ‘ये मेरा बेटा है। इसके लिए कोई भी तारीख निकाल दो।कपिल शर्मा की फिल्म “किस किसको प्यार करूं 2. आपको बता दें कि 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन और लेखन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने प्रोड्यूस किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *