(अजय पाल)Did Ronaldo ignore Salman Khan?:बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हाल में बॉक्सिंग मैच देखने के लिए सऊदी अरब गए हुए थे।मैच की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज के बगल में सलमान खान को बैठे हुए देखा गया।
मंगलवार सुबह ट्विटर पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पास से गुजरते हुए देखा गया। जिसके आधार पर यह कहा जाने लगा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सलमान खान को नजरअंदाज किया।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। फैंस तमाम तरह के रिएक्ट कर रहे है कई लोगों ने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि वो भारत के सुपरस्टार सलमान खान का सम्मान नहीं कर रहे है।
वायरल हुआ वीडियो-वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सऊदी अरब में होने वाले किसी आयोजन का स्थान है. इसी भीड़ में सलमान खान भी नजर आते हैं जो शेख के बगल में खड़े हुए थे।क्रिस्टियानो रोनाल्डो सलमान खान के सामने से गुजरते है। सलमान खान भी उन्हें देखकर आगे आते है।लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं।
जानें वायरल वीडियो की सच्चाई –इन तस्वीरों मे साफ देखा जा सकता है। दोनों ही सेलिब्रिटी एक दूसरे के साथ बातचीत करने में मशगूल है। इससे यह भ्रम दूर हो गया कि रोनाल्डो ने सलमान खान को अनदेखा नहीं किया।रोनाल्डो ने फुटबॉल के क्षेत्र में दुनियाभर में अपना नाम रौशन किया है वहीं सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं।
सलमान खान का वर्कफ्रंट – बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस 17’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। रियलिटी शो बिग बॉस का 17 वां सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसके अलावा सलमान खान जल्द ही अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 मे नजर आने वाले है। यह फिल्म दीपावली के मौके पर रिलीज होगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
