Dino Morea : एक्टर डिनो मोरिया ने इच्छा जाहिर की है कि वो स्क्रीन पर और रोमांटिक रोल्स निभाना चाहते हैं. रोमांटिक नहीं तो वो एक्शन फिल्में करने के लिए भी तैयार हैंएक्टर डिनो मोरिया ने कहा कि उन्हें स्क्रीन पर रोमांटिक रोल निभाना पसंद है, लेकिन साथ ही वे ये भी उम्मीद करते हैं कि डायरेक्टर उन्हें फिल्मों और शो में एक्शन में भी लें। डिनो मोरिया हाल ही में “द एंपायर” और “द रॉयल्स” और फिल्म “हाउसफुल 5” में नजर आए, वो अब प्राइम वीडियो के शो “फोर मोर शॉट्स प्लीज!” में बतौर अभिनेता शामिल हुए हैं।Dino Morea Dino Morea Dino Morea Dino Morea
Read also- विपक्ष ने ‘विकसित भारत- जी राम जी विधेयक’ पारित होने के विरोध में संसद में रातभर दिया धरना
शो के आखिरी सीजन में डिनो मोरिया, कीर्ति कुल्हारी के किरदार में दिखाई देंगे।ये सीरीज चार महिलाओं की दोस्ती पर आधारित है और इसमें सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गगरू भी हैं।डिनो मोरिया ने पीटीआई वीडियो से बातचीत में कहा कि “मैं ये मानता हूं कि मैं शो में बहुत सारी सेक्सीनेस, हॉटनेस, कूलनेस और मस्ती लेकर आ रहा हूं।50 साल के अभिनेता ने कहा कि उन्हें रोमांटिक रोल में दिखना अच्छा लगता है और वे भविष्य में भी ऐसे रोल निभाते रहेंगे।Dino Morea
Read also-गुरुग्राम पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर में बहुत सारी एक्शन फिल्में भी की हैं। मुझे लगता है कि मेरे पास सब कुछ है तो जो भी अच्छा काम करेगा और जो कहानी बेहतर तरीके से कहेगी, मैं उसका हिस्सा बनूंगा। मैं एक्शन फिल्में और रोमांटिक लीड रोल दोनों के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। फोर मोर शॉट्स प्लीज का आखिरी सीजन 19 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
