सतनाम सिंह की रिपोर्ट – सिरसा के गांव सुचान में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को दोनों पक्षों के लोगों का बीचबचाव करना पड़ गया। दरअसल गांव बाजेकां के कुछ युवकों ने गांव सुचान में एक प्रोग्राम में एक युवती पर टिप्पणी की जिसको लेकर युवती पक्ष व युवकों में विवाद हो गया। जिसके बाद गांव सुचान के लोगों ने टिप्पणी करने वाले युवकों को घेर लिया और सभी युवक गांव में बने एक घर में छुप गए। तभी किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को सँभालने में जुट गई। पुलिस ने (युवती पर टिप्पणी करने वाले ) सभी युवकों(5 से 6 ) को अपनी हिरासत में ले लिया लेकिन जैसे ही पुलिस उन सभी आरोपियों को अपनी गाड़ी में बैठकर डिंग थाने में जाने लगी तो गांव सुचान के ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर जमकर फूट गया। ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर लिया और पुलिस और पुलिस की गाड़ियों पर जमकर पथराव किया। पुलिस पर हुए हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस पर हुए हमले में 1 – 2 पुलिस कर्मियों को मामूली चोट भी लगी है। फ़िलहाल डिंग पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Read Also राजू श्रीवास्तव की अब ऐसी है हालत
डिंग थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गांव बाजेकां के कुछ युवकों का गांव सुचान के युवकों के साथ युवती पर टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद गांव बाजेकां के युवकों ने सुचान गांव के युवकों पर हमला बोल दिया जिसके जवाब में गांव सुचान के ग्रामीणों ने उन सभी हमलावरों को घेर लिया और वे सभी हमलावर गांव में किसी घर में छुप गए। पुलिस सुचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही थी लेकिन ग्रामीण नहीं माने। उसके बाद पुलिस जैसे ही उन सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने में जाने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे उनकी गाड़ियों के शीशे टूट गए है। फ़िलहाल इस मामले में डिंग थाना में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। फ़िलहाल पुलिस पर हमले करने के आरोप में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
