Diwali: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप आपके फोन करने और दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद।Diwali:
Read also- Politics: लोकपाल के 7 BMW कार टेंडर पर गरमाई सियासत, जानिए क्या है पूरा मामला
’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ रोशनी के इस पर्व पर दोनों महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहें।’दोनों नेताओं के बीच फोन पर यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब व्यापार शुल्क और अन्य मुद्दों को लेकर अमेरिका-भारत संबंधों में तल्खी है।Diwali:
Read also- Sports News: दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप मैच में पाकिस्तान को 150 रन से हराया
दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय का त्योहार- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रोशनी के त्योहार दिवाली पर अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह परिवारों और दोस्तों को एक साथ मिलकर जश्न मनाने का समय है।ट्रंप ने एक बयान में कहा, “आज, मैं दिवाली – ‘रोशनी का त्योहार’ – मनाने वाले प्रत्येक अमेरिकी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।Diwali“
दिवाली पर दिया बड़ा बयान –अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “कई अमेरिकियों के लिए, दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय का एक शाश्वत स्मरण है। यह परिवारों और दोस्तों को एक साथ लाकर समुदाय का जश्न मनाने, आशा से शक्ति प्राप्त करने और नवीनीकरण की स्थायी भावना को अपनाने का भी समय है। उन्होंने आगे कहा, “लाखों नागरिक दीये और मोमबत्ती जलाते हैं, हम इस शाश्वत सत्य में आनंदित होते हैं कि अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय प्राप्त करती है। दिवाली मनाने वाले प्रत्येक अमेरिकी के लिए, यह पर्व स्थायी शांति, समृद्धि, आशा और शांति लाए।