पीएम मोदी तो कहते थे घर में घुसकर मारेंगे, अब क्या हुआ? आतंकी हमले पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

MP News:

Doda Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकी हमले को लेकर विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार को घेर लिया है।जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगली क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में लोहा लेते हुए एक सैन्य अधिकारी समेत 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं।

एनडीए सरकार की खराब नीतियां जिम्मेदार – टीएमसी नेता कुणाल घोष ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के लिए एनडीए सरकार की खराब नीतियां जिम्मेदार हैं।पीटीआई से बात करते हुए घोष ने कहा, “देश की सुरक्षा व्यवस्था बहुत खराब है। इस एनडीए सरकार के नेतृत्व में देश सुरक्षित नहीं है।”जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी मंगलवार सुबह शहीद हो गए।मुठभेड़ उस समय हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में ज्वाइंट घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

Read also-सावधान! आपके साथ भी हो सकता है AI Romance Scam… MIT रिसर्चर ने कर दिया खुलासा

टीएमसी नेता कुनाल घोष ने कहा  देश की सुरक्षा व्यवस्था इस समय बहुत खराब है।एनडीए सरकार में देश सुरक्षित नहीं है।उनकी नीतियां गलत हैं।उनका फोकस दूसरी चीजों पर है। प्रैक्टिकल पॉलिसी जो सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बना सकती थीं,उनकी सारी नीतियां बेसिकली फेल रही हैं,इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

Read also-आतंकवादियों से लोहा लेते हुए झुंझुनू के दो जवान शहीद,परिवार में पसरा मातम

आरजेडी सासंद मनोज झा ने कही ये बात – सांसद मनोज झा ने कहा जहां दिल्ली सल्तनत यहां बैठ करके सीने ठोकती है ऑल इज वेल ऑल इज वेल, नॉर्मल हो गया 370 के बाद, बहार आ गई, स्वर्ग उतर आया वहां, और हमारे जवान शहीद होते हैं, शहरी सब मारा जा रहा है। हम क्या करेंगे न, आज आपने सवाल पूछा, शाम तक तिरंगे में लिपटा शव आएगा, उस पर पुष्पांजलि होगी और फिर हम बिसरा देंगे। उन परिवारों पर क्या बीतती है आपके पहल-कदमियों के कारण जो कि नाकाफी है, उसकी अकाउंटबिलिटी तो होनी चाहिए। वो अकाउंटबिलिटी कौन देगा?”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *