Odisha: आज 19,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की PM मोदी देंगे सौगात

Odisha: PM will gift development projects worth more than Rs 19,600 crore, PM Modi visit Odisha

Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार यानी आज 5 मार्च को ओडिशा (Odisha) में 19,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री जाजपुर जिले के चंडीखोल में एक समारोह से परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के बाद वे बीजू जनता दल (बीजेडी) का गढ़ माने जाने वाले जाजपुर में बीजेपी (BJP) की एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम पारादीप रिफाइनरी में इंडियन ऑयल कॉर्प की मोनो एथिलीन ग्लाइकोल परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

PM मोदी देंगे ओडिशा में बड़ी सौगात

बता दें,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ओडिशा (Odisha) के पारादीप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हल्दिया तक 344 किलोमीटर लंबी उत्पाद पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे। वे पारादीप में 0.6 एमएमटीपीए एलपीजी आयात सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी कई राजमार्ग खंडों की चार लेन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री (PM) कलिंगा नगर में एक कॉनकोर कंटेनर डिपो का भी उद्घाटन करेंगे। वो नरला में एक इलेक्ट्रिक पीरियोडिकल लोको ओवरहालिंग वर्कशॉप, कांटाबांजी में एक वैगन पीरियोडिकल ओवरहालिंग वर्कशॉप और बघुपाल में रखरखाव सुविधाओं के ऑगमेंटेशन और अपग्रेडेशन की आधारशिला भी रखेंगे।

Read Also: Delhi-NCR: नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में खास है हनुमान जी की होलोग्राफिक एनिमेशन

डीजीपी अरुण सारंगी ने बताई ये जानकारी

डीजीपी अरुण सारंगी ने बताया कि हमने सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है, मैं पहले ही उस जगह का दौरा कर चुका हूं जहां रैली होगी। हमने हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग की व्यवस्था कर ली है। सार्वजनिक समारोहों और सरकारी समारोहों के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। पूरी व्यवस्था में हमने अलग-अलग जिलों के चार एसपी, पांच कमांडेंट और अलग-अलग रैंकों के कुल 3200 पुलिस (Police) के जवानों को कानून व्यवस्था (Law and Order) और सुरक्षा व्यवस्था (Security System) के लिए तैनात किया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *