नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 90 मीटर का थ्रो कर बने पहले भारतीय, फिर भी डायमंड लीग में क्यों मिली हार ?

Doha Diamond League 2025: Neeraj Chopra created history, became the first Indian to throw 90 meters, yet why did he lose in the Diamond League? Doha diamond league 2025, neeraj chopra doha diamond league 2025, doha diamond league live streaming, neeraj chopra javelin throw live, where to watch doha diamond league, neeraj chopra live telecast today, doha diamond league 2025 schedule, javelin throw live neeraj chopra, neeraj chopra next match live, diamond league live stream india, neeraj chopra olympic medallist javelin throw, diamond league 2025 live in india, Sports News in Hindi, Sports News in Hindi, Sports Hindi News

Doha Diamond League 2025: दोहा डायमंड लीग में भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का थ्रो किया। इस उपलब्धि के साथ ही नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने 90 मीटर का थ्रो किया है।

Read Also: ओडिशा में गिरी आकाशीय बिजली, 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत

नीरज चोपड़ा ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 90.23 मीटर का थ्रो किया, लेकिन इसके बावजूद वह डायमंड लीग का दोहा चरण नहीं जीत सके। जर्मनी के जूलियन वेबर ने लीग के आखिरी राउंड में 91.06 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया और नीरज चोपड़ा 90.23 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर का थ्रो किया था, लेकिन इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 90 मीटर का आंकड़ा पार किया।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वह देश के लिए गर्व का विषय हैं। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि ने एक बार फिर से देश में एथलेटिक्स के प्रति उत्साह और जुनून को बढ़ावा दिया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *