झज्जर में 4 जुलाई को हरियाणा पुलिस के जवान ने घरेलू कलह के चलते रोहतक के पास से गुजरने वाली JLN नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और नहर में पुलिस के जवान के शव को नहर में तलाशने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था। आज झज्जर के गांव बाकरा के पास से गुजरने वाली नहर में पुलिस की जवान का शव मिला है। नहर में शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर की नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया
Read Also: NEET-UG 2024: नीट यूजी परीक्षा 2024 से संबंधी याचिकाओं पर कल होगी SC में सुनवाई
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 48 वर्षीय संजय पुत्र दलीप निवासी गांव बुटाना कुंडू जिला सोनीपत के रूप में की गई है। मृतक संजय हरियाणा पुलिस का जवान था और रोहतक पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मृतक शादीशुदा था जिसका एक 13 साल का बेटा और एक 5 साल की बेटी है। और मृतक अपने परिवार के साथ सनसिटी सेक्टर 35 में रहता था साथ ही मृतक संजय 20 साल पहले हरियाणा पुलिस में सेवाएं देने के लिए भर्ती हुआ था फिलहाल करीब 10 साल से रोहतक में तैनात था।
Read Also: Delhi Crime: जॉब का झांसा देकर लोगों से करता था ठगी, CISF ने किया गिरफ्तार
झज्जर के बेरी थाना से आए जांच अधिकारी SI जयकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि बाकरा गांव के पास से गुजरने वाली नहर में शव मिला था जो हमारे पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल था संजय पुत्र दलीप सिंह निवासी जिला सोनीपत और यह सनसिटी सेक्टर 35 रोहतक में अपने परिवार के साथ रहता था और इसकी पत्नी भी टीचर की नौकरी करती है इसने घरेलू कारणों के चलते JLN नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली और इस बारे में रोहतक थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए मृतक की पत्नी वह अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है
फिलहाल झज्जर पुलिस ने मृतक भाई डॉ राम रूप के बयान पर 194 की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर की नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
