Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक और नई धमकी सामने आई है। ट्रंप ने अब उन देशों पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो ब्रिक्स देशों की “अमेरिका विरोधी” नीतियों का समर्थन करते हैं। ट्रंप का ये बयान ब्रिक्स देशों की तरफ से टैरिफ वृद्धि की निंदा किए जाने के बाद आया है...Donald Trump
Read also-पिंपरी-चिंचवड में 52 हजार से ज्यादा घरों में बिजली आपूर्ति बाधित, बुधवार तक हालात सामान्य होने की उम्मीद
फिलहाल 17वीं ब्रिक्स समिट ब्राजील में चल रही है। जिसमें इस समूह से जुड़े देशों के नेता बैठक कर रहे हैं। दरअसल 17वें ब्रिक्स समिट में अमेरिका के एकतरफा टैरिफ बढ़ाने की कड़ी आलोचना की गई और इसे डबल्यूटीओ नियमों का उल्लंघन बताया लेकिन अब ट्रंप के बयान ने अमेरिकी व्यापार भागीदारों पर नया दबाव डाला है।
Read also-अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो.. इन दिनों ने तीन दिन में की 16.75 करोड़ की कमाई
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर हाई टैरिफ रेट लगाए थे। इसमें भारत पर भी 26 फीसदी टैरिफ लगाना शामिल था।
ट्रंप के इस कदम की कड़ी आलोचना भी हुई थी।और अब ट्रंप प्रशासन व्यापारिक साझेदारों पर नौ जुलाई से पहले नए समझौते करने के लिए दबाव बढ़ाना चाहते हैं ट्रंप ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि वो कई देशों को लेटर भेजकर उन्हें आगाह करेंगे कि हाई टैरिफ एक अगस्त से लागू हो सकते हैं।