CM सैनी ने किसानो के खातों में बोनस की राशि को रीलीज किया है । आज पहली किस्त जारी की गई है , 5 लाख 20 हजार किसानों के खातों में 525 करोड़ की क़िस्त जारी की गई है। CM ने कहा 1 से 2 दिनों में किसानों के खातों में पैसा पहुँच जाएगा। जिस भी किसान का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होगा, उनके खातों में 2 हजार प्रति एकड़ पहुँचाने का काम हमारी सरकार करेंगी। CM ने कहा पिछले दिनों जो बारिश कम हुई है और वर्षा के कारण जो हमारे किसानो के खर्चा बढ़ रहा था उस खर्चे को हमने कम किया है। बागवानी फसलों को भी हमने भावन्तर भरपाई योजना के तहत मूल्य निर्धारित किये है। 16 हजार से अधिक किसानो को 64 करोड़ की राशि भावन्तर भरपाई के तहत पहुचाई है।
Read Also: Kolkata rape-murder case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में प्रदर्शन और हंगामा, दुकानें बंद, सड़कों पर उतरे समर्थक
इसके साथ ही CM सैनी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव समय पर ही होंगे। कांग्रेस BJP के लिए कोई चुनौती नहीं है। वही उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर हम कोई समझौता नहीं करते, चाहे वह कितना बड़ा ही व्यक्ति क्यों न हो। CM ने विपक्ष पर हमला करते हुए
विपक्ष से सवाल भी पुछे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने के लिए हमारी सरकार के प्रति ऊलजलूल , भ्रामक व झूठे आरोप लगा रही है। किसानों के लिए जो घड़ियाली आंसू बहा रहे है उनसे पूछना चाहता हूँ कांग्रेस ने 10 साल में सत्ता में रहते कितना बाजरा खरीदा। कांग्रेस ने सूरजमुखी की खरीद के नाम पर भी धोखा किया है ,वो बताएं कितनी सूरजमुखी MSP पर उन्होंने खरीदी। 2005 से 2014 तक किसान आलू , प्याज जैसी फसल किसान सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर होता था आज का समय है जब किसानो को पूरा भाव देने का काम हमारी सरकार कर रही है।
Read Also: Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में चुनाव ऐलान से पहले 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला
बता दें कि CM सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि जिन दूध विक्रेताओं की पारिवारिक आय 3 लाख से कम है उन्हें दयालु योजना के तहत कवर किया जाएगा। 35 हजार दूध सहकारी समितियों से जुड़े दूध उत्पादक है, 15 करोड़ 59 लाख सब्सिडी के जो रुके थे वो डीबीटी के माध्यम से पहुँचाया गया है। आज 14 जिलों में पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक हैं,इसके अलावा बाकी शेष 8 जिले पंचकूला , कैथल , हिसार , झज्जर , यमुनानगर में भी पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक खोले जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter