Donald Trump:पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरनल मैसेज हैक होने पर ईरान पर क्यों लगा बड़ा आरोप ?

Donald Trump: Why was Iran accused of hacking former President Donald Trump's internal messages?

Donald Trump: नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आ रही है कि उनके अंदरूनी संदेश को हैक किया गया है, और ईरान पर यह आरोप लगाया गया है। साथ ही ट्रंप की कैंपेन टीम का दावा है कि ईरान के हैकर्स ने उसके कुछ इंटरनल कम्युनिकेशन को हैक किया है। लेकिन उसने अभी इसका कोई सबूत नहीं दिया है।

Read Also: बांग्लादेश में गुस्साई भीड़ ने अब सेना पर किया हमला, कर रहे हैं ये मांग

बता दें कि पोलिटिको एक अमेरिकी समाचार वेबसाइट ने बताया है  कि उसे कैंपेन दस्तावेजों के अलावा ओहियो सीनेटर जेडी वेंस पर किए गए है इंटरनल अध्ययन के ईमेल भेजे गए। इसमें वेंस के पूर्व रिकॉर्ड और उनके बयानों का पूरा विवरण था। Vences file 271 पेज का था। ट्रंप ने वेन्स को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। और कैंपेन टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस डॉक्यूमेंट का उद्देश्य है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करना था और पोलिटिको ने
डॉक्यूमेंट की प्रमाणिकता की पुष्टि की है।

Read Also: Madhya Pradesh में 47 IAS-IPS का ट्रांसफर, कई जिलों के बदले SP, जानिए किसको कहां भेजा ?

इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट, जिसमें बताया गया था कि जून में एक अननेम्ड अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के अभियान को ईरानी हैकरों ने निशाना बनाया था, के एक दिन बाद कैंपेन टीम का बयान सामने आया है। माइक्रोसॉफ्ट थ्रेट एनालिसिस सेंटर की ट्रंप कैंपेन टीम को स्पीयर फिशिंग ईमेल भेजा गया था। इसमें एक संदेश था, जो लोगों को लिंक पर क्लिक करने के लिए बनाया गया था। ईरानी गतिविधियां भी पिछले कुछ महीनों में सामने आई हैं। उस ईमेल में ट्रंप कैंपेन के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने बताया कि MTAC रिपोर्ट में हैकिंग और इतने कम समय में वेंस के चुनाव की बातें बताई गई हैं।

समाचार आउटलेट पत्र ने बताया कि जुलाई के अंत में उसे ईमेल आने लगे। उसने यह भी कहा कि फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो पर किए गए अध्ययन का दस्तावेज भी मेल पर भेजा गया था। मार्को उपराष्ट्रपति पद का भी दावेदार था। हालाँकि, ट्रंप की चुनाव प्रबंधन टीम ने कोई सबूत नहीं दिया है कि लीक किए गए दस्तावेज को ईरान के हैकरों ने किया है या ईरान सरकार से कोई संबंध है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *