संसद मानसून सत्र का आगाज, मणिपुर हिंसा के चलते मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के है आसार

(आकाश शर्मा)- MANSOON SESSION-संसद का मानसून सत्र आज 11 बजे से प्रारंभ हो रहा है। संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और बजट सत्र की तरह केवल हंगामे की भेंट न चढ़ जाए, इसके लिए सरकार के द्वारा सर्वदलीय बैठक भी हुई। सरकार ने साफ कह दिया कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, बशर्ते मामले नियमानुसार उठाए जाएं। बावजूद इसके विपक्ष सरकार को घेरने और हंगामा मचाने की मंशा रखता है।

Parliament Monsoon Session LIVE Updates: मणिपुर की घटना पर संसद में हंगामे के आसार, इधर सरकार भी चर्चा को तैयार Parliament Monsoon Session live updates 2023-national news

मणिपुर की हिंसा हो या ओडिसा रेल हादसा हम चर्चा के लिए तैयार
सरकार ने घोषणा की है कि वह मणिपुर सहित ओडिशा में रेल दुर्घटना आदि मामलों पर नियमानुसार बहस और चर्चा को तैयार है। इसके बावजूद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झां, एआईएआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा कार्यालय को स्थगन नोटिस भेजकर मणिपुर पर चर्चा कराए जाने की मांग की है। साफ है कि विपक्ष चाहता है कि शून्य काल या प्रश्न काल को स्थगित करके सबसे पहले मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा कराई जाए।

Read also-मणिपुर वीडियो:- स्मृति बोली- वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय, सीएम ने दिया न्याय का भरोसा

विपक्ष ने मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए है
मणिपुर हिसा पर विपक्ष के तेवर तल्ख है। केंद्र सरकार हो या फिर मणिपुर सरकार हो विपक्ष लगातार पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाता है। इसी मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने ट्वीट किया है। उन्होने लिखा है मणिपुर में मानवता मर गयी है। मोदी सरकार और भाजपा ने राज्य के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करके लोकतंत्र और कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया है। नरेंद्र मोदी जी,भारत आपकी चुप्पी को कभी माफ नहीं करेगा। यदि आपकी सरकार में ज़रा भी विवेक या शर्म बची है, तो आपको संसद में मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए और केंद्र और राज्य दोनों में अपनी दोहरी अक्षमता के लिए दूसरों को दोष दिए बिना, देश को बताना चाहिए कि क्या हुआ। आपने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी छोड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *