Donald Trump : ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों के वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक लगा दी है। प्रशासन ने सभी अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिया है कि वो नए छात्र वीजा इंटरव्यू फिलहाल न लें।ट्रंप सरकार ने ये कदम सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच को अनिवार्य करने की योजना के तहत उठाया है।एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि निलंबन अस्थायी है और उन आवेदकों पर लागू नहीं होता है जिन्होंने पहले से ही अपने वीजा इंटरव्यू निर्धारित कर लिए हैं।अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एक आंतरिक प्रशासनिक दस्तावेज पर चर्चा की।
Read also- स्पेसएक्स के ‘स्टारशिप’ रॉकेट का प्रक्षेपण फिर रहा असफल, नियंत्रण से बाहर होकर टुकड़ों में बंटा यान
दरअसल ट्रंप प्रशासन विदेशी छात्रों की सोशल मीडिया जांच अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है। मामले में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की तरफ से 27 मई को हस्ताक्षरित एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, तत्काल प्रभाव से छात्र (एफएम) और एक्सचेंज विजिटर (जे) वीजा इंटरव्यू की नई तिथियां तब तक नहीं दी जाएंगी जब तक नई गाइडलाइन जारी नहीं होती।इस पूरे मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “हम व्यक्तिगत वीजा मामलों के बारे में बात नहीं कर रहे।
Read also- MP Crime News: मध्य प्रदेश में प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, वजह जान चौंक जाएंगे आप
हम व्यक्तियों के बारे में चुने गए विकल्पों की प्रकृति के बारे में बात नहीं करते। हम जानते हैं कि अमेरिका में आने वाले लोगों की जांच करने की प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से लिया जाता है। हम ऐसा करना जारी भी रखेंगे। चाहे आप छात्र हों या पर्यटक, जिन्हें वीजा की जरूरत है, हम उन पर नजर रखेंगे। ये इतना विवादास्पद मामला लग रहा है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।ये कदम, जिसकी पहली रिपोर्ट पोलिटिको ने दी थी। विदेशी छात्रों पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नवीनतम कार्रवाई है।पिछले हफ्ते ट्रंप प्रशासन ने की अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दाखिला देने की मान्यता रद्द कर दी है। साथ ही,कॉलेज को उस कार्यक्रम से हटा दिया गया है जो स्कूलों को विदेशी छात्रों को वीजा के लिए प्रायोजित करने की अनुमति देता है।ट्रंप प्रशासन के उस आदेश पर अदालत ने अस्थायी रूप से रोक लगा दी, जिसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के दरवाजे विदेशी छात्रों के लिए बंद कर दिए गए थे।
